रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं विधायक सोनाराम सिंकू ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
एक अन्य खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग विनय कुमार चौबे, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव प्लानिंग राजीव रंजन, निदेशक आईटी आदित्य रंजन, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु मोहन, उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री एवं संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं मंगलकामनाएं दी।